गाज़ियाबाद

इस महानगर में चुनाव खत्म होते ही इतने घरों पर चला पीला पजा, भारी संख्या में तैनात की गई पुलिस

लाेगाें के विराेध पर कुछ मकानाें काे दाे दिनाें में खाली करने का सुनाया आदेश

गाज़ियाबादMay 29, 2019 / 06:31 pm

Nitin Sharma

इस महानगर में चुनाव खत्म होते ही इतने घरों पर चला पीला पजा, भारी संख्या में तैनात की गई थी फोर्स

गाजियाबाद । लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही प्रशासन और नगर निगम की टीम बुधवार को गाजियाबाद के अर्थला इलाके में 540 मकानों को तोडऩे के लिए पहुंची। यह मकान झील की जमीन पर बने हुए हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि उनके पास बिजली के कनेक्शन और नगर निगम के टैक्स की रसीद तक है, तो कैसे यह अवैध हुए। वहीं एनजीटी ने आदेश दिया था कि झील को उसके सही स्वरूप में लाया जाए। इसी आदेश पर कार्रवाई में नगर निगम की टीम ने यहां बने मकानों को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें – तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत- देखें वीडियो

मकान खाली करने के लिए लोगों को दिया गया समय

बुधवार को अर्थला पहुंचे प्रशासन और नगर निगम टीम ने सिर्फ 20 मकानों को तोड़ा है। इसके साथ ही बाकी लोगों को 2 दिन में घर खाली करने का आदेश दे दिया। वहीं लोगों का विरोध लगातार जारी है। और हालात संवेदनशील बने हुए हैं। जैसे ही नगर निगम और जीडीए की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी यहां बने सभी 540 मकानों को ध्वस्त करने के लिए पहुंचे, तो इलाके के लोगों ने काफी विरोध भी किया, लेकिन बड़ी मात्रा में यहां पर फोर्स भी तैनात की हुई थी। जिसके चलते स्थानीय लोगों को वहां से हटा दिया गया। लोगों में तनाव देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं चिन्हित मकानों को दो दिन में खाली करने के आदेश के साथ तोड़े जाने का आदेश दे दिया। अधिकारियों ने बताया कि 2 दिन बाद फिर से यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / इस महानगर में चुनाव खत्म होते ही इतने घरों पर चला पीला पजा, भारी संख्या में तैनात की गई पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.