गाजियाबाद। यदि आप भी आयकर रिटर्न भरते हैं या अपनी आय छुपाते हैं तो हमारी यह खबर आपके लिए खास साबित हो सकती है। कारण, अब आय छिपाने वाले या आय के मुताबिक कम टैक्स जमा करने वालों की खैर नहीं। आयकर विभाग द्वारा ऐसे लोगों का अब आसानी से पता लगाया जा सकता है। दरअसल, गाजियाबाद के आयकर कार्यालय में फेसलेस स्कीम के तहत प्रधान आयकर आयुक्त की मौजूदगी में टैक्सपेयर सलाहकार चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान खासतौर से 15 अगस्त को लागू हुई फेसलेस स्कीम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
यह भी देखें: जानिए मुरादनगर हादसे में अब तक पुलिस की कार्रवाई प्रधान आयकर आयुक्त जयंत मिश्र ने बताया कि 15 अगस्त को जो फेसलेस स्कीम लागू हुई है। यह सब ऑनलाइन सिस्टम बनाया गया है, ताकि इसमें पूरी पारदर्शिता रह सके। इसके तहत कई टीम गठित की गई हैं। जिनके द्वारा करदाताओं का विस्तार से आकलन किया जा सकेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कीम के तहत कागज और समय की बचत होगी। साथ ही इसमें पूरी तरह पारदर्शिता रहेगी। पहले अधिकारियों पर भी कई तरह के आरोप लग जाते थे, वह भी नहीं लग पाएंगे और अब करदाता अपनी आय को भी नहीं छुपा पाएंगे। क्योंकि हर करदाता का पूरा डाटा अब आयकर विभाग के पास होगा।
यह भी पढ़ें