गाज़ियाबाद

गाजियाबाद की एक हाई-राइज बिल्डिंग में फंसी लिफ्ट, घंटों अटकी रही सात लोगों की सांसें

गाजियाबाद की एक हाई-राइज सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने का मामला सामने आया है। यहां सात लोग लिफ्ट में फंस गए। घटना सुपरटेक लिविंगस्टन सोसाइटी की है। घंटों मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

गाज़ियाबादNov 30, 2024 / 04:59 pm

Prateek Pandey

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सुपरटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी के सी ब्लॉक में देर रात लिफ्ट में सात लोग फंस गए। इस दौरान लिफ्ट में कुल सात लोग थे। मामला तकनीकि खराबी का बताया जा रहा है।

पहली मंजिल पर पहुंचने के पहले फंस गई लिफ्ट

यह घटना गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। लिफ्ट में एक महिला समेत सात लोग मौजूद थे, जो ऊपरी मंजिल से नीचे आ रहे थे। जब लिफ्ट पहली मंजिल पर पहुंची, तो तकनीकी खराबी के कारण बीच में रुक गई। अंदर फंसे लोगों ने तुरंत लिफ्ट ऑपरेटर को सूचना दी। ऑपरेटर मौके पर पहुंचा और लिफ्ट खोलने की कोशिश की लेकिन जब यह संभव नहीं हो पाया, तो आसपास के लोगों की मदद से लोहे की रोड का इस्तेमाल करके लिफ्ट का दरवाजा खोला गया।
यह भी पढ़ें

श्रावस्ती में टेंपो और कार में टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत

पहले भी सामने आ चुके हैं ढेरों सोसायटी में ऐसे मामले

इस घटना को लेकर पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे कार्रवाई की बात कही है। यह पहली बार नहीं है जब गाजियाबाद की किसी सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने की शिकायत सामने आई हो। इससे पहले भी विभिन्न सोसाइटियों में लिफ्ट फंसने या अचानक नीचे गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें लोग घायल हुए हैं।
लोगों का कहना है कि सोसाइटी में लगी लिफ्ट की समय-समय पर उचित देखभाल और मरम्मत होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। लिफ्ट ऑपरेटर और सोसाइटी प्रबंधन से सावधानी बरतने की मांग की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद की एक हाई-राइज बिल्डिंग में फंसी लिफ्ट, घंटों अटकी रही सात लोगों की सांसें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.