पीड़ित परिवार का आरोप है कि इलाके के ही रहने वाले उनके घर पर आए दबंगों ने उनके घर का सामान भी तोड़ दिया । यहां तक कि एलसीडी तक भी तोड़ कर चले गए। इस मामले में घटना की शिकायत एसएसपी, आईजी, डीआईजी, मुख्यमंत्री तक से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कारण रहा है कि दबंगों की पुलिस से सांठगांठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे परिवार के लोग डर के साये में घर में कैद होकर रह गए हैं।
यहां तक की चौथी कक्षा की दस वर्षीय मासूम बच्ची भी डरकर से स्कूल नहीं जा पा रही है। कैमरे के सामने भी वह डर डर कर बत रही है। देख सकते हैं इन तस्वीरों में कु किस तरह दबंगोंका डर इन मासूम बच्चों को भी सता रहा है। इसी डर की वजह से इन बच्चों ने दो माह से स्कूल जाना भी छोड़ दिया है। सवाल ये है कि गाजियाबाद जैसे हाईटेक जनपद में भी बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है, बल्कि पुलिस से सांठगांठ कर अपना धंधा बखूबी चला रहे हैं।