यह भी पढ़ें- खाना खाने के लिए खोली हथकड़ी तो कोविड हाॅस्पिटल से फरार हो गया कोरोना संक्रमित बंदी, हड़कंप आपको बताते चलें कि गाजियाबाद ( Ghaziabad ) में समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) सरकार के कार्यकाल में आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट हज हाउस का करीब 51 करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया था। 4.3 एकड़ में बने इस हज हाउस में ग्राउंड प्लस 6 फ्लोर बनाए गए हैं, जिसमें 47 डॉरमेट्री हॉल और 36 वीआईपी कमरे भी शामिल हैं। इस हज हाउस में करीब 1800 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। यह हज हाउस पूरी सुविधाओं से लैस है।
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार होते देख अब जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि हिंडन स्थित हज हाउस को अब कोविड-19 अस्पताल बनाया जाएगा। हालांकि शुरुआती दौर में भी यहां अस्थाई अस्पताल बनाए जाने की योजना थी, लेकिन किसी कारणवश इसे रोक दिया गया था। अब जिस तरह से एकाएक कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए दोबारा से जिला प्रशासन यहां 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल बना रहा है। इसकी अनुमति भी प्रदेश सरकार से मिल गई है और यह कोविड-19 अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस होगा। उधर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा भी यहां साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने की योजना बनाई गई है।