यह भी पढ़ें
Bijnor: Ground Report- कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर गरीब- देखें Video
ये हैं रूट गाजियाबाद में ई-बसें आनंद विहार (Anand Vihar) से मुरादनगर (Muradnagar), आनंद विहार से अल्ट सेंटर (ALT Center), दिलशाद गार्डन (Dilshad Garden) से गोविंदपुरम (Govindpuram), दिलशाद गार्डन से लाल कुआं, गोविंदपुरम पुलिस लाइन से नोएडा (Noida) सिटी सेंटर और टीला मोड़ से नए बस अड्डे रूट पर चलेंगी। नगर निगम (Nagar nigam) ने इन बसों के चार्जिंग स्टेशन के लिए हिंडन विहार में 20 हजार स्क्वायर मीटर भूमि चिन्हित की है। 39 करोड़ रुपये की डीपीआर भी तैयार हो गई है। गाजियाबाद नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज प्रभात का कहना है कि चिन्हित की गई भूमि को कब्जास मुक्त करा लिया गया है। यह भी पढ़ें