गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में फिर कोरोना वायरस की दस्तक: 12 दिन बाद कोरोना के 5 नए मामले

एक बार फिर से गाजियाबाद में बढ़ने लगे पॉजिटिव रोगीस्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी सावधानी बरतने की सलाह

गाज़ियाबादAug 07, 2021 / 11:47 pm

shivmani tyagi

corona

गाजियाबाद ( ghazibad news ) 12 दिन बाद एक बार फिर से कोरोना ने जिले में दस्तक दी है। एक ही दिन में कोरोना कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। 26 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रतिदिन एक-एक केस सामने आया था। 31 जुलाई को कोई नया केस नहीं आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी। इसके बाद दो अगस्त तक कोई मामला नहीं आया। तीन अगस्त को एक बार फिर तीन मामले सामने आए और अब चार व पांच अगस्त को कोरोना के नए मामले फिर सामने आ रहे हैं। इससे साफ है कि एक बार फिर गाजियााबद में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है।
गाजियाबाद में 12 दिन बाद 5 कोरोना के नए संक्रमित मामले पाए गए हैं। इनमें से वसुंधरा और इंदिरापुरम का एक-एक केस तो नेहरू नगर में दो संक्रमित मामले आए हैं। एक केस विजयनगर का शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम ने इंदिरापुरम और वसुंधरा में दोनों संक्रमित के कॉन्ट्रैक्ट में आने वाले पांच लोगों के सैपल लिया हैं जिन्हे जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल इनकी रिपोर्ट का इंतजार है। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पांच क्षेत्र अति संवेदनशील बताए गए हैं। जिले में अप्रैल और मई के बाद जिले के पांच क्षेत्रों में हर दूसरे और तीसरे दिन कोरोना के मामले सामने आए।इनमें इंदिरापुरम वसुंधरा राज नगर एक्सटेंशन क्रॉसिंग रिपब्लिक और नेहरू नगर भी शामिल हैं। इसके अलावा मुरादनगर मोदी नगर लोनी डासना और भोजपुर इलाके में भी मामले सामने आ रहे हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि जिले में रहने वाले सभी लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करना चाहिए। अभी कोरोनावायरस की लहर खत्म नहीं हुई है। यह अलग बात है कि मरीजों की संख्या कम है लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती गई तो यह बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

इंस्ट्राग्राम अकाउंट हैक करके लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला लड़का गिरफ्तार

यह भी पढ़ें

जौनपुर में चमत्कार, मल्लाहों को आशीर्वाद देने पहुंचीं मां दुर्गा, ये है पूरा मामला

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में फिर कोरोना वायरस की दस्तक: 12 दिन बाद कोरोना के 5 नए मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.