यह भी पढ़ें- Shamli: कोरोना संक्रमित 11 वर्षीय बच्चे ने पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय एम्बुलेंस में दम तोड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में रोजाना कोविड-19 मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार देर रात स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 45 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 683 हो चुकी है। राहत की बात यह है कि इनमें से 412 लोगों का उपचार होने के बाद उन्हें घर भेजा जा चुका है। जबकि 240 लोगों का उपचार अभी जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20 लोग ऐसे हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव पाई गई है और पिछले 24 घंटे में तीन और लोगों की मृत्यु हो चुकी है यानी कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 25 हो चुका है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 संक्रमण को लेकर बेहद गंभीर है। तमाम तरह के यहां इंतजाम किए गए हैं और लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन जब से अनलॉक-1 शुरू हुआ है तब से यहां मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक 14104 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और पिछले 24 घंटे में भी 225 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जनपद में भ्रमण कर रही है।