गाज़ियाबाद

ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने में अव्वल है यूपी के इस शहर के लोग

तीन महीनों में वसूला गया 63 लाख रुपये का जुर्माना, 20 हजार दो पहिया वाहन के कटे चालान

गाज़ियाबादMay 03, 2018 / 03:14 pm

Iftekhar

गाजियाबाद। महानगर गाजियाबाद शासन को राजस्व देने के मामले में वेस्ट यूपी के तमाम जनपदों में आगे है। इसी तरह यातायात के नियमों की अनदेखी करने में भी जिले का जबाव नहीं है। हाईटेक सिटी में पिछले तीन महीने के भीतर 40 हजार 780 चालान किए गए है। इनमें सबसे ज्यादा चालान दो पहिया वाहन चालकों के है। यातायात पुलिस ने इस दौरान चालान से 63 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है।
तीन महीनों में कटे इतने चालान
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एक जनवरी से 31 मार्च 2018 तक यानी नए साल की पहली तिमाही में कुल 40 हजार 780 वाहनों के चालान किए गए । इनमें दो पहिया वाहनों की संख्या 20 हजार 250, तीन पहिया 6 हजार 164, चार पहिया 11 हजार 174 बताई गई है। वहीं 2 हजार 947 ट्रकों, 230 बसों और 13 किसान वाहन यानी ट्रैक्टरों के नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर चालान काटे गए है। 63 लाख रुपये जुर्माना वसूलने के बाद भी मौजूदा हालात में लोग नियमों के प्रति संजीदा नहीं है।
नाबालिगों पर नरम नजर आई पुलिस
जिले में काटे गए 40,780 चालान यातायात पुलिस ने पकड़े छह नाबालिग वाहन चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने छह नाबालिग चालकों के चालान किए हैं। तीन महीने की यह रिपोर्ट दर्शाती है कि कम आयु में वाहन चलाने वालों के प्रति पुलिस ने चालान को लेकर अपने व्यवहार में नरम बरती है।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का कहना
यातायात पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के मुताबिक लोगों को लगातार नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। नियम लोगों की सहुलियत और सुरक्षा के लिए बनाए गए है। इनका उल्लंघन करने वाले को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है।

Hindi News / Ghaziabad / ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने में अव्वल है यूपी के इस शहर के लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.