यह भी पढ़े- यूपी पुलिस का खौफ: थाने पहुंचा कुख्यात, गिड़गिड़ाते हुए बोला- साहब गोली मत मारना जानकारी के मुताबिक थाना इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1001 में 10वीं मंजिल पर मनीष सचदेवा अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की देर शाम उनकी पत्नी ट्यूशन पढ़ाने के लिए गई थी। फ्लैट में उनकी 4 वर्षीय बेटी मारिया सचदेवा अकेली थी। बच्ची फ्लैट की बालकनी में अकेले ही खेल रही थी। खेलते ही खेलते वह बालकनी मे रखे एक स्टूल पर चढ़ गई और बालकनी से नीचे झांकने लगी। इसी दौरान अचानक बालकनी से नीचे गिर गई। इसके बाद सोसाइटी में मौजूद लोगों ने आनन फानन में बच्ची को हास्पिटल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े- भाजपा के इस कैबिनेट मंत्री ने ही उड़ाई सीएम योगी के वादे की खिल्ली, जानिये क्या कहा- बहरहाल इस पूरी घटना से एक सबक जरूर मिलता है कि यदि आप बहुमंजिली इमारतों में रहते हैं और आपके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं तो अपनी बालकनी के पास किसी तरह का कोई सामान न रखें, ताकि बच्चे उनपर चढ़कर बालकनी की तरफ ना जाएं।
यह भी पढ़े- भाजपा नेताओं ने चुनाव अधिकारी को क्यों दी भद्दी-भद्दी गालियां, देखें वायरल वीडियो- वहीं इस घटना के बाद से बच्ची के माता पिता सदमे में हैं। वे इस घटना के लिए खुद को ही दोषी मान रहे हैं। पिता मनीष सचदेवा का कहना है कि यदि बालकनी में स्टूल नहीं रखा होता तो आज उनकी लाडली बिटिया उनके बीच होती।