गाज़ियाबाद

भूंसे के ढेर से मिला 3 साल के बच्चे का शव, चाचा-चाची पर हत्या का आरोप

बच्चे के परिवार का कहना है कि बच्चे के चाचा-चाची और परिवार के कुछ लोगों ने इस बच्चे को उठाया और उसकी हत्या कर दी।

गाज़ियाबादDec 30, 2017 / 10:09 pm

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। जिले के मसूरी इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां भूंसे के ढेर से एक बच्चे का शव मिला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्चे के साथ कुकर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। बच्चे के परिवार ने बच्चे के चाचा-चाची और परिवार के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में चाचा-चाची समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल यह शव इलाके के इनायतपुर में भूंसे के ढेर में दबा मिला है।
यह भी पढ़ें
खुशखबरी: यूपी के इस शहर से जल्द ही उड़ेंगे यात्री विमान, सरकार ने दी मंजूरी

बच्चे के परिवार का कहना है कि बच्चे के चाचा-चाची और परिवार के कुछ लोगों ने इस बच्चे को उठाया और उसकी हत्या कर दी। बच्चे को साइकिल पर बैठाकर भूंसे से भरे हुए कमरे में ले जाया गया और वहां पर उसका गला दबा दिया गया। उस पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया। सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। बच्चे के परिवार का कहना है कि उनका बच्चे के चाचा-चाची से परिवारिक विवाद हुआ था। जिसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। बच्चे से पूरे मामले का बदला लिया गया।
यह भी पढ़ें
गोकशी करते युवक को पुलिस ने गाय के अवशेषों के साथ पकड़ा, हिंदूवादी संगठनों ने मचाया उत्पात

आपको बता दें कि गाजियाबाद के मसूरी इलाके में ही करीब डेढ़ हफ्ते पहले 3 साल की बच्ची का शव भी इसी तरह खेत में मिला था। हालांकि इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन बाकी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। वहीं एक के बाद एक मसूरी इलाके में यह दूसरी घटना सामने आई है। उधर इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य का कहना है कि थाना मसूरी में एक 3 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है जिसके परिजनों ने बच्चे के चाचा-चाची और उनकी लड़की के नाम थाने में हत्या की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Ghaziabad / भूंसे के ढेर से मिला 3 साल के बच्चे का शव, चाचा-चाची पर हत्या का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.