आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मकान बनाने के लिए 3 मजदूर मंगलवार की शाम नींव खोद रहे थे। नींव के नीचे उन्हें कुछ ईट दबी हुई दिखाई दी। ये मजदूर उन ईटों को निकालने में लग गए। करीब 10 फीट की गहराई तक इसकी खुदाई करते रहे। अचानक ही मिट्टी की बड़ी डांग गिर गई। जिसके बाद तीनों मजदूर नीचे दब गए । गनीमत रही कि वहीं पास में खड़े एक शख्स ने इस घटना को देख लिया और उसने शोर मचाया। उस शख्स का शोर सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े और आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस भी चंद समय बाद ही मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मिट्टी के नीचे दबे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया । इसके बाद तीनों मजदूरों को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, तीनों मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है । गनीमत रही कि पास में ही एक शख्स खड़ा हुआ था, जिसने इस पूरे हादसे को देखा। यदि वह शक्स मौके पर मौजूद नहीं होता तो तीनों मजदूर मिट्टी में दब कर अपनी जान गंवा बैठते।