यह भी पढ़ें- अपहृत बिल्डर विक्रम त्यागी का नहीं लगा सुराग, पता बताने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन तमाम योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है और अब जिले में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए अलग से टीम बनाकर जांच केंद्र भी बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 179 नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि जिस तरह स कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। उस हिसाब से कोविड-19 संंक्रमित मरीजों का ठीक होने की संख्या भी अधिक है, जिसे राहत की बात माना जा सकता है। उन्होंने बताया कि अब जिले में रोजाना 3000 टेस्ट कराए जाने की योजना बनाई गई है।