यह भी पढ़ें- कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करना पड़ा भारी, नेता समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज गाजियाबाद ( Ghaziabad ) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में 129 नए मामले और सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अभी तक जनपद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 1797 हो चुकी है। राहत की बात यह है कि 809 लोग उपचार के बाद डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं। जबकि 931 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित जनपद में अभी तक 57 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
उन्होंने बताया जिस तरह से कोविड-19 संक्रमण जिले में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी कई तरह की योजनाओं पर कार्य करने में जुटे हुए हैं। कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए और क्वारंटीन किए जाने वाले लोगों के लिए जिले के 13 और कॉलेज अधिग्रहित किए गए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए जिले के रहने वाले सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। तभी इस जानलेवा संक्रमण से बचा जा सकता है।