गाज़ियाबाद

Video: कुट्टू का आटा खाने से 100 लोग पहुंचे हॉस्पटिल, कुछ हुए ICU में एडमिट

गाजियाबाद में नवरात्रि पर कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए हैं। कई लोगों को ICU में भर्ती हैं।

गाज़ियाबादMar 23, 2023 / 01:01 pm

Priyanka Dagar

यूपी में कुट्टू का आटा खाने से 5 गांव और मोदीनगर की तीन कॉलोनियों के 100 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं। बीमार लोगों को मोदीनगर और मुरादनगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर है।
https://youtu.be/xlXE7hKU31o
बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल जाना शुरू हुए
पहली नवरात्रि पर बुधवार रात करीब 11 बजे कुट्टू का आटा खाने से तबियत बिगड़ने की पहली सूचना गांव डबाना से आई। यहां के कुछ लोग मोदीनगर के अस्पताल में लाए गए। इसके बाद तो पूरी रात मरीज अस्पतालों में पहुंचते रहे। डबाना के अलावा सौंदा, शेरपुर, पतला, डबाना, उजैड़ा और नगला गांव के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए।
मोदीनगर कस्बे की हरमुखपुरी और जगतपुरी कॉलोनी में भी लोग बीमार होने शुरू हो गए। मोदीनगर के तीन और मुरादनगर के एक अस्पताल में गुरुवार सुबह तक करीब 80 लोग भर्ती हैं। कुछ लोगों को डॉक्टरों ने शुरूआती ट्रीटमेंट देकर घर भेज दिया है।

1 घंटे के अंदर हुई लोगों की तबियत खराब
SDM शुभांगी शुक्ला रात में ही अस्पतालों में पहुंचीं। उन्होंने CMO को फोन कर बेहतर इलाज देने के लिए कहा। इसके बाद डॉक्टरों की टीम रातभर इलाज में जुटी रही। ज्यादातर मरीजों का कहना था कि उन्हें कुट्टू खाने के कुछ देर बाद चक्कर आए। फिर उल्टियां होने लगी और इसके बाद लगातार हालत बिगड़ती चली गई। ज्यादातर लोगों को यही समस्या है। लोगों ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था।
SDM शुभांगी शुक्ला ने बताया, “फिलहाल सभी लोगों की हालत ठीक है। कुट्टू के आटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। पता कराया जा रहा है कि दुकानदारों ने कहां से ये आटा खरीदा था। फैक्ट्री का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।”

Hindi News / Ghaziabad / Video: कुट्टू का आटा खाने से 100 लोग पहुंचे हॉस्पटिल, कुछ हुए ICU में एडमिट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.