वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी अभयारण्य क्षेत्र में अतिक्रमण कर बसे लोगों के खिलाफ प्रशासन अभियान चला कर बेदखली की कार्रवाई लगातार की रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने डंडे व गुलेल से वन अमला पर हमला बोल दिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर के पैर व फॉरेस्ट गार्ड के सिर पर गंभीर चोट आई है। अंतत: वन विभाग ने 65 घरों को जेसीबी से तोड़ दिया और छह लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है। बता दें कि ग्राम इचरादी के 65 व्यक्तियों द्वारा टाइगर रिजर्व में कब्जा कर मकान, बाड़ी बना ली थी।
इसके विरुद्ध वन विभाग ने 19 अप्रैल व दो मई को अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामिल कराया और कब्जा हटाने 10 दिनों का समय दिया। शुक्रवार को जब अतिक्रमणकारियों को हटाने वन अमला पहुंचा तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
ग्राम ईचरादी में अतिक्रमणकारियों को हटाने वन अमला दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और पूर्व में दिए नोटिस के अनुसार बेदखली की कार्रवाई की गई। इस बीच ग्रामीणों व वन अमले के बीच झूमाझटकी हुई है, जिसमें कुछ जवान घायल हो गए हैं