scriptये है छत्तीसगढ़ का चिंगरा पगार वाटरफॉल, झमाझम बारिश के बाद बढ़ी खुबसूरती, देखें | This is the Chingra Pagar Waterfall of Chhattisgarh | Patrika News
गरियाबंद

ये है छत्तीसगढ़ का चिंगरा पगार वाटरफॉल, झमाझम बारिश के बाद बढ़ी खुबसूरती, देखें

CG Tourism News : जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग पर एक बहुत ही खूबसूरत चिंगरापगार वाटरफाल है।

गरियाबंदJul 26, 2023 / 07:04 pm

Kanakdurga jha

ये है छत्तीसगढ़ का चिंगरा पगार वाटरफॉल, झमाझम बारिश के बाद बढ़ी खुबसूरती, देखें

ये है छत्तीसगढ़ का चिंगरा पगार वाटरफॉल, झमाझम बारिश के बाद बढ़ी खुबसूरती, देखें

CG Tourism News : जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग पर एक बहुत ही खूबसूरत चिंगरापगार वाटरफाल है। बारूका के जंगल के बीचोंबीच पहाड़ों से घिरा हुआ झरना लगभग 110 फीट ऊंचाई से गिरता हुआ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। सोशल मीडिया के कारण यह झरना कम समय में लोगों की पसंदीदा पिकनिक स्पॉट में से एक हो गया है । (cg waterfall tourism) छुट्टी के दिनों में आलम यह रहता है कि वाटरफाल के पास तो छोडि़ए रायपुर मार्ग पर पार्किंग की समस्या हो जाती है।
यह भी पढ़ें

सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आज ही करवाए फसलों का बीमा, आने वाली लास्ट डेट, देखें

CG Tourism News : 16 जुलाई रविवार को रेकॉर्ड पांच हजार लोग वाटरफाल देखने पहुंचे। कई लोग इंस्टाग्राम में रील बनाते नजर आते हैं। यहां पर हाल ही के दिनों में कुछ वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री मूवी के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग भी हुई है। (cg tourism news) वाटरफाल में अन्य प्रदेशों से लोग आने लगे हैं। (cg tourism) यह वन विभाग के अंतर्गत आता है। यहां पर्यटकों के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है। कपड़े बदलने के लिए चेंगिस रूम नहीं है। (cg travelling news) लोग झरने में नहाने के बाद कपड़े बदलने के लिए सड़क किनारे या अपनी गाडिय़ों का सहारा लेते हैं।
झमाझम बारिश के बाद बढ़ी खुबसूरती

Hindi News / Gariaband / ये है छत्तीसगढ़ का चिंगरा पगार वाटरफॉल, झमाझम बारिश के बाद बढ़ी खुबसूरती, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो