यह भी पढ़ें : आपसी विवाद में मर्यादा तार-तार… युवक ने घर में घुस के महिला के साथ किया ये काम मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि देवभोग की ओर से एक बाइक आ रही है। इस पर दो लोग सवार हैं। प्लास्टिक की दो बोरियां भी साथ हैं। पुलिस ने गरियाबंद में नाके के पास चेकिंग बिठाई। काफी देर की जांच के बाद वो बाइक मिल ही गई जिससे तस्करी की जा रही थी। प्लास्टिक की दो सफेद बोरियों से 27 किलो गांजा जब्त किया गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम ईश्वर नायक और दूसरे ने सोमनाथ नायक बताया है।