गरियाबंद

हॉस्टल में छात्रों के साथ होता था छेड़छाड़, संचालक पर लगा यौन शोषण का आरोप….गिरफ्तार

Gariaband Crime News: जिले के छुरा मुख्यालय के आवास पारा में एक संदिग्ध हॉस्टल का संचालन हो रहा है। जहां पर नाबालिक बच्चियों का शोषण हो रहा था।

गरियाबंदSep 13, 2023 / 04:41 pm

Khyati Parihar

संचालक पर लगा यौन शोषण का आरोप

CG Crime News: छुरा। जिले के छुरा मुख्यालय के आवास पारा में एक संदिग्ध हॉस्टल का संचालन हो रहा है। जहां पर नाबालिक बच्चियों का शोषण हो रहा था। जब इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल छुरा प्रखंड को हुई तो प्रखंड ने छानबीन (Crime News) की।
उन्हें पता चला कि वहां हॉस्टल में बच्चियों के साथ शोषण होता है। गलत व्यवहार किया जाता है। इन सब बातों को विहिप बजरंगदल ने गंभीरता से लेते हुए शासन-प्रशासन के जिम्मेदार एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अमला को सूचित कर इस मामले से अवगत कराए।
यह भी पढ़ें

जगदलपुर में हादसा: NH-30 पर फॉलो वाहन और टिप्पर में हुई जबरदस्त भिडंत, 4 जवान घायल

वहीं बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपी के खिलाफ नारे लगाए गए। शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अमला एसडीएम भूपेंद्र साहू एवं एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के दिशा-निर्देश में हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार किया गया और 354 एवं पास्को एक्ट (Hostel Operator Arrested ) के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।
इस मामले में जिला अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत, प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल जैन, विभाग अर्चक पुरोहित, मेश नन्दन पांडे, जिला संयोजक कुलेश्वर सिन्हा, जिला मंत्री डिगेश वर्मा, प्रखंड मंत्री रामशरण पुरैना, संयोजक बेदराम निर्मलकर, तोकेश्वरी मांझी, जप अध्यक्ष, भूपेंद्र सिन्हा, राहुल सिन्हा, अभिषेक पांडेय आदि के नेतृत्व में कार्यवाही हुई। इस कार्यवाही में प्रशासनिक (Gariaband News) अमला का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें

दादी ने लगाई जान की बाजी, 2 साल के पोते को बचाने क लिए पागल कुत्ते से भिड़ी….हुई लहूलुहान

Hindi News / Gariaband / हॉस्टल में छात्रों के साथ होता था छेड़छाड़, संचालक पर लगा यौन शोषण का आरोप….गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.