छत्तीसगढ़ में बेलगाम हाथी पर लगाम लगाई जा सकेगी, जिसकी विश्व स्तरीय विधि से शुरूआत कर दी गई है। सरगुजा वन विभाग और हाथी एक्सपट्र्स की टीम ने सूरजपुर वनमंडल के जंगल में घूम रहे एक हाथी को रेडियो कालर आईडी पहना दिया।
•May 03, 2019 / 07:13 pm•
Ashish Gupta
बेलगाम हाथी पर लगाम लगाने सरगुजा वन विभाग की टीम ने सेटलाइट रेडियो कालरिंग की शुरुआत कर दी है।
सूरजपुर वनमंडल के जंगल में घूम रहे एक हाथी को ट्रैंकुलाइज कर गले में सेटेलाइट कॉलर लगाने का प्रयोग सफल रहा।
हाथी एक्सपर्ट की टीम सूरजपुर वनमंडल में एक हाथी को घेराबंदी करके उसे बेहोश किया गया।
हाथी सेटलाइट रेडियो कालरिंग पहनाने के बाद वन विभाग अब हाथी के मूवमेंट की लोकेशन को लेकर समय पर एलर्ट हो सकेगा।
बेहोश हाथी के ऊपर चढ़कर हाथी एक्सपर्टस ने सेटेलाइट कालर आईडी लगाई जो काफी जोखिम भरा काम था।
Hindi News / Photo Gallery / Gariaband / जान जोखिम में डालकर जंगली हाथी को कैसे पहनाया सेटेलाइट कॉलर, देखिए तस्वीरें