scriptRoad Accident: सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत | Road Accident: Young man dies tragically after being hit by an unknown vehicle | Patrika News
गरियाबंद

Road Accident: सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

Road Accident: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से घर के इकलौते चिराग की मौत हो गई।

गरियाबंदDec 01, 2024 / 02:28 pm

Khyati Parihar

Rajnandgaon Accident
नवापारा से बाइक पर सवार होकर भेंडरी जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना शहर से लगे मगरलोड थाना क्षेत्र के बड़ी करेली चौकी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह एक्सीडेंट नवापारा महानदी पुल के आगे लॉज के पास हुआ। मृतक की पहचान भेंडरी गांव के लालजी पटेल के रूप में हुई है। वह किसी काम से नवापारा आया था। शाम करीब 4.30 बजे वह घर लौट रहा था। इस बीच हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें

Road Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा, दुधमुंहे बच्चे और महिला की मौत, ग्रामीणों ने चालक को बांधकर पीटा

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर करेली चौकी प्रभारी अजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लाश को पीएम के लिए मगरलोड सरकारी अस्पताल भिजवाया। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बहरहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि लालजी मिस्त्री का काम करता था। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बेटियां हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम है।

Hindi News / Gariaband / Road Accident: सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो