गरियाबंद जिले से करीब 8 किलोमीटर दूर एनएच-130 पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे भीषण सडक़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने महिला-पुरुषों व बच्चों से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम मजरकटा के एक ही परिवार के लोग छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार कुछ लोग दब गए, जबकि कुछ सडक़ पर इधर-उधर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही 2 से 3 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
एंबुलेंस के स्टाफ जब तक पहुंचे तब तक 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि आधार दर्जन से अधिक लोग घायल थे।
ले जाया गया अस्पताल
एंबुलेंस स्टाफ द्वारा अन्य ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल गरियाबंद जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें शादी पार्टी से लौट रहे बाइक सवार 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक साथ उठी अर्थी
ले जाया गया अस्पताल
एंबुलेंस स्टाफ द्वारा अन्य ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल गरियाबंद जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई।
अन्य सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों का शव मरच्यूरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक भी घंटो ट्रक में ही फंसा रहा, उसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
गांव में पसरा मातम
सडक़ हादसे (Road Accident) में मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, वहां कोहराम मच गया। सभी भागे-भागे अस्पताल व घटनास्थल पहुंचे। सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत (5 death) से गांव में मातम पसर गया है।