Gariaband Bear News: रात 12 बजे गली में धूम रहा था भालू
PNB Gariaband Bear News: तहसील मुख्यालय
मैनपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जंगली भालू की धमक से नगरवासियों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। बीते गुरुवार रात लगभग 12 बजे जंगली भालू मैनपुर के हृदय स्थल ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर के भीतर घुस गया। वहां से निकलकर नेशनल हाईवे मार्ग के बीचो-बीच सामने मंडराते रहा।
PNB Bank in Gariaband: पंजाब नेशनल बैंक समेत कई गलियों में घूमता रहा भालू
PNB Gariaband Bear News: इसी दरमियान कुछ वाहनों के आने से यहां जंगली भालू पंजाब नेशनल बैंक, दुर्गा ज्वेलर्स प्रमुख गली नगर के भीतर घुस गया। इस दौरान भालू का वीडियो और तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें भालू आराम से चल रहा है। छिंद के लालच में आया था भालू
मैनपुर के लोग रात में अपने घर से भालू को मंडराते देखते रहे। नगर के लोगों ने गरियाबंद वन मंडल अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जंगली जानवरों से नगरवासियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों का अनुमान है कि मैनपुर तालाब के किनारे छिन्द फल के लालच मे भालू नगर मे घुसा होगा।
रात में कुछ लोगों ने भालू को भैंस समझकर हकालने की कोशिश भी की। लेकिन, भालू जानकर उनके होश उड़ गए। बता दें कि नगर के नजदीक हरदीभाठा, नदीपारा, मैनपुर कला मार्ग, नहानबिरी, छुईहा के आसपास बोहार, छिन्द के फल पक रहे हैं। ये भालू को काफी पसंद हैं।