Fraud News: आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपियों ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया, बेईमानी की। शिकायत पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों के
बैंक खातों की जांच की गई। पूछताछ की गई। इसमें उन्होंने स्वीकार किया कि अधिक लाभांश का लालच देकर उन्होंने लोगों से पैसे जमा कराए थे।
टीआई समेत साइबर सेल टीम की रही अहम भूमिका
Fraud News: प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी शरदचंद्र शर्मा (50) दुर्ग जिले के अमलेश्वर, यशवंत कुमार नाग (45) राजिम और कमलेश साहू (34) मुंगेली जिले के रहने वाले हैं। इन सभी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। कार्रवाई में राजिम टीआई निरीक्षक अमृत साहू समेत
साइबर सेल की टीम ने भूमिका निभाई।