प्रथम गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान 5000 रुपए की राशि तथा दूसरा बच्चा बालिका जन्म लेती है तो 6000 रुपए की राशि किस्तों मे डीबीटी के माध्यम से (cg news) बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में नकद लाभ प्रदान किया जाता है ताकि बढ़ी हुई पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके।
यह भी पढ़ें
सगे भाई ने ही उजाड़ दिया बहन का घर, जीजा पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार
योजना के अंतर्गत आ रहे फर्जी कॉल महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय ने बताया कि हितग्राहियों के पास कुछ माह से विभिन्न स्थानों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि उन्हें अनजान अलग-अलग नंबरो से फोन आता है। फिर वे जन्म लिए गए बच्चे व उनकी माता का नाम बताकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत किस्तों प्राप्त राशि की जानकारी लेते हैं। यदि किसी हितग्राहियों के द्वारा राशि अप्राप्त हुई है, यह जानकारी बताए जाने पर संबंधित फर्जी काल धारक द्वारा पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे की जानकारी देने की मांग करते हैं और उसके माध्यम से किस्तों की राशि को हस्तांतरण करने की बात कही जाती है। यह अलग-अलग नंबरों से जानकारी प्राप्त करते हैं। यह भी पढ़ें