गरियाबंद

Elephant Terror: पहली बार इस जिले में गुस्सैल हाथी ने दी दस्तक, देखकर लोगों में मची खलबली, फिर जो हुआ…

Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के एक रिहायशी इलाके में गुस्सैल हाथी घुस आया। इलाके में पहली बार हाथी को देखकर लोगों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया।

गरियाबंदOct 13, 2024 / 12:56 pm

Khyati Parihar

Elephant Terror: गरियाबंद जिले के एक रिहायशी इलाके में गुस्सैल हाथी घुस आया। यह घटना रात 10 बजे के करीब हुई, जब दंतैल घुटकू नवापारा होते हुए बेहराबुड़ा पहुंच गया। इस क्षेत्र में पहली बार हाथी की उपस्थिति देखी गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
वन विभाग के अनुसार, हाथी फिलहाल मालगांव नदी के पास भिलाई गांव के खेतों में विचरण कर रहा है। वन विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। गरियाबंद वन मंडल टीम हाथी पर नजर बनाए हुए है। हाथी के हमले की आशंका देखते हुए आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Elephant Attack: गणेश चतुर्थी के दिन गजराज का रौद्र अवतार, सूंड से पटक-पटक कर महिला को मार डाला, पति भागा

सूत्रों के अनुसार, यह तीन हाथियों के दल का सबसे छोटा सदस्य है। गांववालों ने इसे देखकर तुरंत वन और पुलिस टीम को सूचित किया। इसके बाद मौके पर 15 से ज्यादा कर्मचारी पहुंचे। फॉरेस्ट विभाग की टीम और हाथी मित्रों ने भीड़ नियंत्रित करने प्रयास किए। कोटवार के जरिए लोगों को हाथी के पास न जाने की चेतावनी दी। लोग हाथी के विचरण को लेकर चिंतित हैं, लेकिन वन विभाग का कहना है कि वे पूरी तरह से स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।

इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े

1. झुंड से अलग घूम रहे दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात, इस जिले में संख्या पहुंची 100 पार

कोरबा वनमंडल कटघोरा अंतर्गत चोटिया के आसपास हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है। झुंड ग्रामीणों के फसल को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है, क्षेत्र के लोगों का अमन-चैन भी छीन गया है। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. झारखंड से खदेड़े गए हाथी का तांडव, 2 लोगों पर किया हमला…

जशपुर जिला से 8 किमी की दूरी पर स्थित जशपुर के आगड़ीह हवाई अड्डा के मरियम टोली बस्ती में गुरूवार को तड़के अपने दल से बिछड़ कर इस क्षेत्र में आए अकेले हाथी के हमले से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Gariaband / Elephant Terror: पहली बार इस जिले में गुस्सैल हाथी ने दी दस्तक, देखकर लोगों में मची खलबली, फिर जो हुआ…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.