यह भी पढ़ें : पिया मिले न बाबुल… लव मैरिज के जाल में 90% युवतियों की जिंदगी बर्बाद, धोखा मिलने पर कर रहीं सुसाइड वे सीआरपीएफ की 2009 बटालियन में पदस्थ था। उनके घर में दो भाई और एक बहन है। घर का दूसरा बेटा था राजेश, जो सीआरपीएफ में झारखंड के पश्चिम भूम जिला में पदस्थ था। उनका पार्थिव देह शुक्रवार को ग्राम रवेली पहुंचेगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : गणेश विसर्जन में चाकूबाजी.. दो गुटों के युवकों ने की मारपीट, 1 की मौत, एक घायल बताया जा रहा है कि उन्होंने लगभग दो साल पहले ही शादी की थी। शहीद जवान की पत्नी लगभग 6 माह की गर्भवती है। अंचल में शहीद जवान को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी जा रही है। साथ ही इस खबर से गांव सहित अंचल में शोक की लहर है।