इधर, सीएम ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में जिले को कई विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने यहां 338 करोड़ की लागत वाले 193 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 119 करोड़ रुपए के 44 कार्यों का लोकार्पण और 219 करोड़ के 149 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। सीएम ने इस दौरान 99 लाभार्थियों को 1.27 करोड़ की सामग्री बांटी।
कृषि पंप, मछली जाल जैसी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर विभागीय स्टॉलों का अवलोकन भी किया। सीएम ने इस दौरान देवभोग-झाखरपारा क्षेत्र के 36 गांवों के लोगों की सुविधा के लिए बेलाट नाले पर पुल निर्माण की घोषणा की। हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने गांधी मैदान में चल रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मंत्री दयाल दास बघेल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें