गरियाबंद

CG News: 21 दिनों से साधना में लीन थे बाबा, जहरीले सांप ने काटा और हो गई मौत

CG News: जहरीले सांप को जाते देखा। बाबा के पास गए, तो वे अचेत थे। फौरन इलाज के लिए उन्हें अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।

गरियाबंदDec 08, 2024 / 11:11 am

Love Sonkar

cg news

CG News: अमलीपदर के कांदाडोंगर गांव में बाल ब्रह्मचारी जीवनलाल की सांप काटने से मौत हो गई। वे शिव मंदिर में 21 दिनों से साधना में लीन थे। साधना के दौरान उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया। जीवनलाल सराईपानी से यहां कांदाडोंगर आकर रहने लगे थे। हमेशा साधना में डूबे रहते थे। उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा था कि साधना के समय कोई भी व्यवधान न डाले।
यह भी पढ़ें: Snake Bite in CG: आधी रात बिस्तर पर चढ़ कर जहरीले सांप ने डसा, महिला की हुई मौत…

इस बीच एक अनुयायी ने जहरीले सांप को जाते देखा। बाबा के पास गए, तो वे अचेत थे। फौरन इलाज के लिए उन्हें अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉ. इंद्र जितेंद्र भारद्वाज ने पीएम और केमिकल एनालिसिस के बाद मौत के कारणों की पुष्टि करने की बात कही।
बाबा की मृत्यु की खबर सुनकर उनके अनुयायी और परिवार के लोग कांदाडोंगर पहुंचे। पूरे इलाके में फिलहाल शोक का माहौल है। अनुयायियों में जीवनलाल काफी माने जाते थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gariaband / CG News: 21 दिनों से साधना में लीन थे बाबा, जहरीले सांप ने काटा और हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.