स्वास्थ्य अमला ने ग्राम के सभी घरों में जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही ग्राम में डीडीटी व मलेरियारोधी दवा का छिड़काव किया (CG Hindi News) गया। वहीं, ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने, घर के आसपास पानी जमा नही रखने व भाजी, फुटू, करील, बोड़ा की सब्जी नहीं खाने की अपील जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार जरंडी की 11 वर्षीय छात्रा कौशिल्या ओंटी के स्वास्थ्य की जांच धवलपुर की मितानिन ने की थी, जिसमें मलेरिया पॉजिटिव आया था। उसे दवा दी गई थी। लेकिन भारी बरसात और नदी में बाढ़ के चलते छात्रा को उचित स्वास्थ्य उपचार के लिए मैनपुर (Chhattisgarh News) स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल नहीं ले जा पाए। जिससे मंगलवार को छात्रा की मौत हो गई।