scriptRedmi 5A : 5000 रुपए के इस स्मार्टफोन में हैं गजब के फीचर | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

Redmi 5A : 5000 रुपए के इस स्मार्टफोन में हैं गजब के फीचर

शाओमी Redmi 5A स्मार्टफोन महंगे स्मार्टफोन के बराबर वाले फीचर्स से लैस है

Feb 05, 2018 / 10:29 am

Anil Kumar

Redmi 5A
1/2

स्मार्टफोन खरीदने से पहले प्रत्येक ग्राहक उसके फीचर्स, कैमरे, डिस्पले, कनेक्टिविटी और मेमोरी आदि के बारे में बारीकियों से जानकारी हासिल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता ग्राहक को उसकी प्रत्येक जरुरत के हिसाब से स्मार्टफोन तो मिल जाता है लेकिन वो फोन बजट के बाहर हो जाता है। ऐसे में वो महंगा स्मार्टफोन नहीं लेकर सामान्य फीचर्स वाला हैंडसेट ले लेता है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि मार्केट सिर्फ 5000 रुपए के बजट में बाजार में एक ऐसा फोन आ चुका है जो जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस है। यह फोन शाओमी Redmi 5A है जिसके फीचर्स महंगे फोन को भी मात करने वाले हैं। आगे की स्लाइड में जानिए इसके फीचर्स...

Redmi 5A
2/2

शाओमी Redmi 5A स्मार्टफोन महंगे स्मार्टफोन के बराबर वाले फीचर्स से लैस है। इसमें 5 इंच HD डिस्प्ले, 13MP का PDAF रियर कैमरा, ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ माइक्रो SD कार्ड स्लॉट है। इसमं लाइट वेटेड बॉडी, लॉन्ग बैटरी और स्लीक डिजाइन पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेस्सर है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Gadget Reviews / Redmi 5A : 5000 रुपए के इस स्मार्टफोन में हैं गजब के फीचर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.