scriptवीवो इसी महीने लॉन्च करेगी ये दमदार स्‍मार्टफोन, जबरदस्त है कैमरा | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

वीवो इसी महीने लॉन्च करेगी ये दमदार स्‍मार्टफोन, जबरदस्त है कैमरा

वीवो वी9 एक दमदार कैमरा स्मार्टफोन है जिसको कंपनी इसी महीने भारत में उतार रही है।

Mar 09, 2018 / 12:48 pm

Anil Kumar

Vivo V9
1/2

वीवो स्‍मार्टफोन लवर्स के लिए यह अच्‍छी खबर है। चीन की कंपनी वीवो भारतीय मार्केट में अपना एक और दमदार स्मार्टफोन वीवो वी9 लॉन्च कर रही है। कंपनी इसको भारत में 27 मार्च को उतार रही है। कंपनी के इस नए स्‍मार्टफोन में दमदार बैटरी और कैमरा होंगे। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजे हैं जिनमें ड्यूल रियर कैमरे की तस्‍वीर दिखाई गई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है की इस फोन का नाम वीवो वी9 रखा जा सकता है। इससे पहले कंपनी पिछले साल नवंबर में वीवो वी7 स्‍मार्टफोन मार्केट में उतार चुकी है। इसको कंपनी 18,990 रुपए की कीमत में उतार सकती है। वीवो वी9 अब कंपनी की अगली और दमदार पेशकश मानी जा रही है।

Vivo V9
2/2

खबर है की इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का कैमरा ही इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप और सेल्फी के लिए 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें फ्रंट डिस्प्ले कुछ आईफोन 10 जैसे दिखने वाला होगा। वीवो कंपनी ने चीन के मार्केट में कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन एपेक्स लॉन्च किया है। वीवो एपेक्स स्मार्टफोन में 5.99 इंच का आएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में टॉप व साइड पर बैजल्स केवल 1.8 मिमी थिकनैस के साथ दिया गया है और बॉटम में केवल 4.3 मिमी थिक बैजल्स हैं। इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 98 प्रतिशत है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Gadget Reviews / वीवो इसी महीने लॉन्च करेगी ये दमदार स्‍मार्टफोन, जबरदस्त है कैमरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.