scriptVivo V15 और V15 Pro में कितना है अंतर, खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू | Vivo V15 vs Vivo V15 Pro | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

Vivo V15 और V15 Pro में कितना है अंतर, खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू

1 अप्रैल से Vivo V15 की सेल।
Vivo V15 खरदीने से पहले जानिए फीचर।
Vivo V15 Pro का कैमरा है दमदार।

Mar 26, 2019 / 04:49 pm

Pratima Tripathi

Vivo V15

Vivo V15 और V15 Pro में कितना है अंतर, खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू

नई दिल्ली: अगर स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपको वीवो को दो नए स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन Vivo V15 और vivo v15 Pro है। बता दें कि Vivo V15 की प्री बुकिंग शुरू हो गयी है और 1 अप्रैल से ये सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं vivo v15 pro कई बार सेल के लिए पेश किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

32MP सेल्फी कैमरे के साथ Samsung Galaxy A70 लॉन्च, देखिए फीचर्स

दोनों फोन में अलग-अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल

Vivo V15 में 6.53-इंच HD+फुल-व्यू डिस्प्ले है और फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन अगर प्रोसेसर की बात करें तो V15 Pro में Qualcomm Snapdragon 675 AIE octa core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो इन दिनों ट्रेंड में है।
कैमरे के मामले में देंगे एक-दूसरे को टक्कर

Vivo V15 में फोटोग्राफी के लिए बैक में पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि Vivo V15 Pro का बैक कैमरा काफी दमदार है। इसके रियर में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। हालांकि दोनों ही फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Vivo V15 में 4000Mah की बैटरी है और Vivo V15 Pro में 3700mAh की बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें

Redmi Note 7 और Note 7 Pro की फ्लैश सेल कल, मिलेगा डबल बेनीफिट

कीमत में नहीं ज्यादा अंतर

Vivo V15 को भारतीय बाजार में स्मार्टफोन 23,990 रुपये में बेचा जाएगा और ग्राहक फोन को फ्रोजन ब्लैक, ग्लैमर रेड और रॉयल ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। Vivo V15 Pro की कीमत 28,990 रुपये है। ऐसे में कीमत के मामले में Vivo V15 यूजर्स को अपनी तरफ खींच सकता है। दोनों ही फोन में इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Gadget Reviews / Vivo V15 और V15 Pro में कितना है अंतर, खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो