scriptRose Day पर देना चाहते हैं बड़ा सरप्राइज गिफ्ट, तो HTC U11 Plus प्रीमियम फोन है बेस्ट | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

Rose Day पर देना चाहते हैं बड़ा सरप्राइज गिफ्ट, तो HTC U11 Plus प्रीमियम फोन है बेस्ट

Rose Day पर HTC ने अपना U11 Plus प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किया है

बारांFeb 07, 2018 / 11:04 am

Anil Kumar

HTC U11 Plus
1/2

Valentine Week को देखते हुए ताइवान की कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफोन U11 Plus लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में इसको 56,990 रुपए की कीमत में उतारा है। ऐसे में Rose Day पर अपने लव मेट को एक बड़ा सरप्राइज गिफ्ट देने की चाह रखने वालों के लिए यह एक शानदार आॅप्शन हो सकता है। इसको सिल्वर कलर में लाया गया है। लेकिन जल्द ही यह सेरेमिक ब्लैक कलर वेरियंट भी आएगा।

HTC U11 Plus
2/2

इस स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 2.45 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में 3,930mAh की बैटरी दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C 3.1, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi 802.11, मिराकास्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को IP68 सर्टिफिकेशन मिला है जिसका मतलब यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Gadget Reviews / Rose Day पर देना चाहते हैं बड़ा सरप्राइज गिफ्ट, तो HTC U11 Plus प्रीमियम फोन है बेस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.