scriptOneplus 7 Pro से बेहतर ऑप्शन है Samsung Galaxy A80 ! खरीदने से पहले पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स | Samsung Galaxy A80 Vs Oneplus 7 Pro Price Features and Specifications | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

Oneplus 7 Pro से बेहतर ऑप्शन है Samsung Galaxy A80 ! खरीदने से पहले पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A80 Vs Oneplus 7 Pro
Oneplus 7 Pro से कम कीमत में खरीदें Galaxy A80 का 8GB रैम वेरिएंट
Galaxy A80 में रोटेटिंग कैमरा मौजूद

Jul 20, 2019 / 04:00 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A80/Oneplus 7 Pro

Oneplus 7 Pro से बेहतर ऑप्शन है Samsung Galaxy A80 ! खरीदने से पहले पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A80 स्मार्टफोन 22 जुलाई से 31 जुलाई तक प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। प्री बुकिंग वाले ग्राहकों को कंपनी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर देगी। वहीं सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा। इसकी बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी। इसे रिटेल स्टोर्स, ई शॉप, सैमसंग ओपरा हाउस और सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इसकी बाजार में सीधी टक्कर OnePlus 7 pro से देखने को मिलेगी। चलिए खरीदने से पहले दोनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

कीमत

Samsung Galaxy A80 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 47,990 रुपये रखी गयी है। वहीं Oneplus 7 Pro को तीन अलग वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 57,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें

Oppo K3 भारत में लॉन्च, 23 जुलाई से शुरू होगी सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

डिस्प्ले

Galaxy A80 में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड पैनल डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Oneplus 7 Pro में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (3120×1440) पिक्सल है।

प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी ए50 में Qualcomm Snapdragon 730G processor का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई ओएस बेस्ड वन यूआई स्किन पर रन करता है। Oneplus 7 Pro ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है और इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें

महज 769 रुपये में मिल रहा Airtel Digital TV सेट टॉप बॉक्स, जानिए पूरा ऑफर

दमदार कैमरा

फोटॉग्रफी के लिए Galaxy A80 में रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो फ्रंट और रियर दोनों में काम करेगा। कैमरा ऊपर की तरफ सबसे पहले स्लाइड होता है और इसके बाद रोटेशन होगा। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का ह, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है, जबकि तीसरा 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं Oneplus 7 Pro में भी तीन रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और सेल्फी के 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप

पावर के लिए Galaxy A80 में 3,700mAh बैटरी है जो 25W PD फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें USB Type C भी दिया गया है। वहीं Oneplus 7 Pro में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है और जो फास्ट और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Hindi News / Gadgets / Gadget Reviews / Oneplus 7 Pro से बेहतर ऑप्शन है Samsung Galaxy A80 ! खरीदने से पहले पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स

ट्रेंडिंग वीडियो