scriptOppo अब भारत में लॉन्च करेगी नोच स्क्रीन और 25 MP कैमरे वाला F7 स्मार्टफोन | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

Oppo अब भारत में लॉन्च करेगी नोच स्क्रीन और 25 MP कैमरे वाला F7 स्मार्टफोन

Oppo F7 स्मार्टफोन पहले लॉन्च हो चुके Oppo F5 का अपग्रेडेड वर्जन है

Mar 12, 2018 / 12:14 pm

Anil Kumar

Oppo F7
1/2

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Oppo अपने नए F7 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लेकर आ रही है। इस फोन को notch screen के साथ लाया जा रहा है। कपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस नए फोन को टीज किया है। माना जा रहा है की Oppo F7 एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को एक 6.2 इंच के फुल एचडी+ डिसप्ले से 19: 9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ लाया जा रहा है।

Oppo F7
2/2

Oppo F7 में फोटोग्राफी के लिए 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा में AI फीचर्स, रियल-टाइम, एचडीआर, ब्यूटी मोड को बढ़ाया जाएगा साथ एआर स्टीकर के साथ पेश किया जा रहा है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 एसओसी प्रोसेसर है तथा एंड्राइड Oreo-आधारित कलर 4.0 पर काम करता है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Gadget Reviews / Oppo अब भारत में लॉन्च करेगी नोच स्क्रीन और 25 MP कैमरे वाला F7 स्मार्टफोन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.