गैजेट्स रिव्यूज

OnePlus Nord 3 5G: स्मूथ डिस्प्ले के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप, जानिए कैसी है परफॉरमेंस

OnePlus Nord 3 5G: इस फोन के फीचर्स तो आपको लगभग पता ही चल चुके होंगे। अब जानते हैं क्या यह फोन वाकई खरीदने लायक है। यहां हम इसकी परफॉरमेंस के बारे में आपको बता रहे हैं..
 
 

Aug 31, 2023 / 07:14 pm

Bani Kalra

OnePlus Nord 3 5G

OnePlus की Nord सीरिज बजट और मिड रेंज में अब अपनी पकड़ को मजबूत कर चुकी है। नोर्ड सीरिज में आपको हर साल अच्छे फोंस देखने को मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपना नया OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन को पेश किया है। प्रीमियम डिजाइन और ड्यूल रियर कैमरा LED लाइट्स इस फोन की खूबी है। साथ ही साथ इसमें हैवी बैटरी से लेकर बढ़िया प्रोसेसर भी दिया है। इस फोन की कीमत 33,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के फीचर्स तो आपको लगभग पता ही चल चुके होंगे। अब जानते हैं क्या यह फोन वाकई खरीदने लायक है।


कीमत और वेरिएंट

8 GB RAM + 128 GB: 33,999 रुपये
12 GB RAM + 256 GB: 37,999रुपये



 

डिजाइन और डिस्प्ले:

नए OnePlus Nord 3 5G का डिजाइन भी आपको सिंपल भी मिलने वाला है। यह कंपनी के ही Nord CE3 5G से मिलता जुलता है। यह क्लासिक लुक में नज़र आता है। यह भी एक स्लिम फोन है जिसे आप एक हाथ से आसानी से काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। OnePlus Nord 3 में 6.74 इंच की 1080p रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले (2772 x 1240 pixels 450 PPI) मिलती है। पैनल में HDR10+ और सिक्योरिटी के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास का सपोर्ट मिलता है। डिजाइन से लेकर डिस्प्ले के मामले में यह फ़ोन आपको पसंद आ सकता है।




कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए नए OnePlus Nord 3 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल वाइड लेंस (सोनी IMX890/OIS), 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन से आप काफी अच्छे वीडियो शूट कर सकते हैं साथ ही फोटोग्राफी के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। दिन में आपको अच्छे रिजल्ट मिलते हैं साथ ही कम रोशिनी में भी आपको बेहतर तस्वीरें क्लिक करने करने का मौका मिलता है।


 

परफॉरमेंस और नतीजा

फोन में मीडियाटेक का डाइमेंशन 9000 चिपसेट मिलता है। फोन में 16 जीबी LPDDR5X रैम और 256 जीबी UFS3.1 स्टोरेज मिलती है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13.1 पर चलता है। वनप्लस ने 3 साल के महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। OnePlus Nord 3 में 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।


Hindi News / Gadgets / Gadget Reviews / OnePlus Nord 3 5G: स्मूथ डिस्प्ले के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप, जानिए कैसी है परफॉरमेंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.