scriptMTech Photo 3 स्मार्टफोन को 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ लाया गया है | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

MTech Photo 3 स्मार्टफोन को 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ लाया गया है

MTech Photo 3 स्मार्टफोन को 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ लाया गया है

Feb 20, 2018 / 10:06 am

Anil Kumar

MTech Photo 3
1/2

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी MTech ने अपना एक नया 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन MTech Photo 3 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसको 4499 रुपए की कीमत में लांच किया। यह एक 4जी स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच का एफवीडब्ल्यूजीए एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट है।

MTech Photo 3
2/2

MTech Photo 3 एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर काम करता है। इसमें 2400 एमएएच की बैटरी, 2प्लस वीजीए ड्यूअर पिछला कैमरा तथा वीजीए अगला कैमरा है। इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Gadget Reviews / MTech Photo 3 स्मार्टफोन को 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ लाया गया है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.