गैजेट्स रिव्यूज

Motorola One Vision और Samsung Galaxy M40 फीचर्स व कीमत के मामले में देंगे एक-दूसरे को कड़ी टक्कर

Motorola One Vision को भारत में पेश कर दिया गया है और इसका पहला सेल 27 जून को आयोजित किया है, लेकिन इस फोन को खरदीने से पहले जान लीजिए कि आखिर में बाजार में इसकी टक्कर Samsung Galaxy M40 से देखने को क्यों मिलेगी।

Jun 20, 2019 / 02:33 pm

Pratima Tripathi

Motorola One Vision और Samsung Galaxy M40 फीचर्स व कीमत के मामले में देंगे एक-दूसरे को कड़ी टक्कर

नई दिल्ली: Motorola One Vision ( मोटोरोला वन विजन ) को भारत में पेश कर दिया गया है और इसके पहले सेल का आयोजन 27 जून को फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर किया गया है। इस हैडसेट की बाजार में सीधी टक्कर Samsung Galaxy M40 से देखने को मिलेगी। इन दोनों हैंडसेट की बैटरी , डिस्प्ले और कीमत एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं। इन दोनों ही फोन को एक ही रैम वेरिएंट में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें

Redmi 7A को अगले महीने भारत में किया जाएगा लॉन्च, कीमत 6,000 रुपये से भी होगी कम

कीमत

भारतीय बाजार में Motorola One Vision की कीमत 19,999 रुपये है और Galaxy M40 की कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है। One Vision को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में उतारा गया है तो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन

Motorola One Vision में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलेशन (1080 x 2340) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसमें कंपनी ने Samsung ( सैमसंग ) का 2.2GHz वाला एक्सिनोस 9609 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो ऑक्टाकोर है। ये फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित एंड्रॉयड वन पर रन करता है। Samsung Galaxy M40 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वनयूआई पर रन करता है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 612 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

Smartphone Motorola One Vision Samsung Galaxy M40
Display Size6.36.3
Resolution pixels1080 x 23402340×1080
Dual SimYesYes
ProcessorExynos 9609Snapdragon 675
CPU2.2GHz samsung2GHz octa-core
Rear Camera48-megapixel + 5-megapixel32-megapixel + 8-megapixel + 5-megapixel
Front Camera25-megapixel16-megapixel
Battery3500mAh3500mAh
RAM4GB6GB
Storage128GB128GB
ColorBronze Gradient and Sapphire GradientMidnight Blue and Seawater Blue
Price19,99919,990

कैमरा

अगर आप कैमरे को देखकर फोन खरीदना चाहते हैं तो Motorola One Vision के रियर में 8x डिजिटल जूम व डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें पहला अपर्चर f/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy M40 के बैक में एआई सीन ऑप्टिमाइज़र और एफ/ 1.7 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो 4k वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो-मो और हाइपरलैप्स को सपोर्ट करता है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Tata Sky ने 6 नए प्लान किए लॉन्च, 6 महीने की वैधता के साथ मिलेंगे ये फायदें, कीमत बेहद कम

बैटरी

Motorola One Vision में पावर के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गयी है जो टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy M40 में पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी बैटरी के मामलें दोनों फोन एक-दूसरे को टक्कर दे रहैं।

कनेक्टिविटी

Motorola One Vision में ब्लूटूथ v5, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 181 ग्राम है। वहीं Samsung Galaxy M40 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से में दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Gadget Reviews / Motorola One Vision और Samsung Galaxy M40 फीचर्स व कीमत के मामले में देंगे एक-दूसरे को कड़ी टक्कर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.