scriptLG लेकर आ रही notch डिजाइन वाला G7 स्मार्टफोन, देखिए और क्या है खास | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

LG लेकर आ रही notch डिजाइन वाला G7 स्मार्टफोन, देखिए और क्या है खास

LG G7 स्मार्टफोन को notch डिजाइन में लाया जा रहा है

Mar 26, 2018 / 11:56 am

Anil Kumar

LG G7
1/2

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी कंपनी एलजी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन LG G7 लेकर आ रही है। LG G7 स्मार्टफोन का एक नया पोस्टर स्लैशलीक के जरिए सामने आया है। इस पोस्टर में इस स्मार्टफोन को नए कलर वैरिएंट में दिखाया गया है। स्मार्टफोन में notch डिजाइन दिया गया है।

LG G7
2/2

इस स्मार्टफोन में एक बॉटम बेजल दिया जा रहा है। इसमें LG का लोगो भी है। इस फोन में अल्ट्रा-थिन बेजल्स भी दिए जा सकते हैं। इस फोन में एक वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। इसके अलवा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। माना जा रहा है की इस फोन की कीमत 850 डॉलर से 950 डॉलर के लगभग हो सकती है। इस फोन को अप्रैल में लांच किया जा सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Gadget Reviews / LG लेकर आ रही notch डिजाइन वाला G7 स्मार्टफोन, देखिए और क्या है खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.