scriptअब 500 रुपए में मिलेगा 4जी फोन, साथ में 60 रुपए का फुल डेटा पैक! | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

अब 500 रुपए में मिलेगा 4जी फोन, साथ में 60 रुपए का फुल डेटा पैक!

जिओ फोन को टक्कर देने के लिए कई टेलीकॉम कंपनियां लेकर आ रही है बेहद सस्ते 4जी फोन

धौलपुरFeb 09, 2018 / 11:21 am

Anil Kumar

Airtel 4g phone
1/2

जीरो कीमत पर लॉन्च हुए जिओ फोन को टक्कर देने के लिए भारत में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियां अहम कदम उठाने जा रही हैं। टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है। दरअसल ये कंपनियां बेहद सस्ते 4जी स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में है। जिसकी कीमत 500 रुपए से भी कम होगी।

Airtel 4g phone
2/2

इस फोन के साथ ही मासिक डेटा और वाइस पैक महज 60 से 70 रुपए में मिलेगा। तीनों कंपनियों की यह प्लानिंग जियो फोन और उसके साथ 49 रुपये में मिलने वाले मंथली प्लान को टक्कर देने के लिए किया जा रहा है। टेलीकॉम के एक अधिकारी ने बताया कि हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कम कीमत वाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इन स्मार्टफोन की कीमत बेहद कम होगी। इसके साथ बेहतरीन ऑफर भी मिलेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Gadget Reviews / अब 500 रुपए में मिलेगा 4जी फोन, साथ में 60 रुपए का फुल डेटा पैक!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.