समय तो यह आपको अच्छा दिखाती ही है साथ ही आपकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है जिसकी वजह से आप इसे अपने फ़ोन से कनेक्ट करके कॉल और मैसेज का मज़ा ले सकते हैं। इस समय इसकी कीमत 2,999 है। आइये जानते हैं क्या परफॉरमेंस के मामले में भी यह खरी उतर पाती है।
डिजाइन और फीचर्स
Boult Crown R Pro का डिजाइन ही इसकी सबसे बड़ी खूबी है। इसमें हाई क्वालिटी को आप आसानी से महसूस कर सकते हैं। इसमें राउंड 1.43 इंच का सुपर AMOLED Display लगा है जोकि 600 nits ब्राईटनेस के साथ आता है, डिस्प्ले काफी रिच है और तेज धूप में भी आप इसे रीड कर सकते हैं।
इसमें 120 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। ढेर सारे फेसेज दिए हैं जिन्हें आप अपनी पसंद से इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इतना राउंड डायल इसे बेहद खास लुक देता है और इसकी फिट और फिनिशिंग कफी बढ़िया है, यह प्रीमियम लगती है। इसमें Always on Display की भी सुविधा दी जा रही है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें डेडिकेटेड माइक और स्पीकर दिया है, साथ ही आप इसमें कॉल रिजेक्ट और पिक कर सकते हैं।यह आपकी सेहत का भी ध्यान रखती है, इसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और फीमेल साइकिल ट्रैकिंग वाला फीचर भी है।
यह आपकी ब्रीथ, स्पील और एक्टिविटी को ट्रैक करती है, आपको कब कब पानी पीना है इसकी भी जानकारी आपको इसमें मिलेगी।यह IP67 water resistant के साथ आती है, साथ ही यह डस्ट प्रूफ भी है। जिस कीमत में यह आती है और जो फीचर्स इसमें दिए हैं उस लिहाज से यह एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टवॉच साबित होती है।