गैजेट्स रिव्यूज

Airtel का यह रिचार्ज प्लान Vi और Jio पर पड़ेगा भारी, Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन के साथ रोज मिलेगा 2GB डेटा

Airtel के पास एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस हैं। वैसे तो इन सभी प्लांस में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से डेटा और कॉलिंग दी जा रही है। लेकिन कंपनी ने एक ऐसा प्रीपेड पेश किया है, जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा और अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है।

Mar 04, 2022 / 03:36 pm

Ajay Verma

airtel

भारतीय टेलीकॉम बाजार में Jio, Airtel और Vi के बीच कॉम्टिशन काफी हद तक बढ़ गया है। जियो ने हाल ही में दो रिचार्ज प्लांस बाजार में उतारे हैं, हालांकि एयरटेल या वोडाफोन आइडिया ने अभी तक जियो की टक्कर में कोई प्रीपेड प्लान पेश नहीं किया है। लेकिन एयरटेल के पास बजट सेगमेंट में एक ऐसा रिचार्ज प्लान हैं, जो जियो और वीआई को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस प्लान की बात करें तो उपभोक्ताओं को इसमें मुफ्त में अमेनज प्राइम (Amazon Prime) की सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।


Airtel का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल करने की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 100SMS और 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही रिचार्ज पैक में अमेजन प्राइम, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन की है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर मिलेगी बैंक बैलेंस की जानकारी, चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये प्रोसेस

एयरटेल के 359 रुपये वाले रिचार्ज प्लान से जियो के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कड़ी टक्कर मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान में रोज 2GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही प्लान जियो ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी। वहीं, एयरटेल के प्लान से वीआई के प्लान्स को भी कड़ी चुनौती मिल रही है।

ये भी पढ़ें: अब तक की सबसे कीमत पर उपलब्ध है iPhone 12, 14900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहे हैं ये आकर्षक ऑफर्स

पिछले साल की 5G की सफल टेस्टिंग :

प्रमुख संचार कंपनी भारती एयरटेल ने पिछले साल नवंबर में नोकिया के साथ साझेदारी में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी की सफल टेस्टिंग की थी। यह टेस्टिंग कोलकाता के बाहरी इलाके में की गई। कंपनी का कहना था कि हमने 4जी की शुरुआत सबसे पहले कोलकाता से की थी। 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी की टेस्टिंग की गई। हमारा मानना है कि आगामी नीलामियों में 5जी स्पेक्ट्रम की सही कीमत के साथ, भारत डिजिटल लाभांश को अनलॉक कर सकता है और सभी के लिए ब्रॉडबैंड के साथ वास्तव में जुड़ा समाज बना सकता है।

Hindi News / Gadgets / Gadget Reviews / Airtel का यह रिचार्ज प्लान Vi और Jio पर पड़ेगा भारी, Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन के साथ रोज मिलेगा 2GB डेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.