Airtel का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल करने की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 100SMS और 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही रिचार्ज पैक में अमेजन प्राइम, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन की है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर मिलेगी बैंक बैलेंस की जानकारी, चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये प्रोसेस
एयरटेल के 359 रुपये वाले रिचार्ज प्लान से जियो के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कड़ी टक्कर मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान में रोज 2GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही प्लान जियो ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी। वहीं, एयरटेल के प्लान से वीआई के प्लान्स को भी कड़ी चुनौती मिल रही है।
पिछले साल की 5G की सफल टेस्टिंग :
प्रमुख संचार कंपनी भारती एयरटेल ने पिछले साल नवंबर में नोकिया के साथ साझेदारी में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी की सफल टेस्टिंग की थी। यह टेस्टिंग कोलकाता के बाहरी इलाके में की गई। कंपनी का कहना था कि हमने 4जी की शुरुआत सबसे पहले कोलकाता से की थी। 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी की टेस्टिंग की गई। हमारा मानना है कि आगामी नीलामियों में 5जी स्पेक्ट्रम की सही कीमत के साथ, भारत डिजिटल लाभांश को अनलॉक कर सकता है और सभी के लिए ब्रॉडबैंड के साथ वास्तव में जुड़ा समाज बना सकता है।