कीमत और फीचर्स
इस नई स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का डिस्प्ले मिलता है,जोकि रिच और कलरफुल है, धूप में भी इसे आप आसानी से रीड कर सकते हैं। इसका डिजाइन स्लीक और यह स्टाइल लुक के साथ आती है। इसमें 12 Sports मोड्स मिलते हैं। यह IP68 Waterproof के साथ आती है यानी आप बिना किसी टेंशन के इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट, BP, SpO2, कॉलर ID, 7 डेज स्टोरेज, कैलोरी बर्न, स्टेप काउंट और डिस्टेंस ट्रैकर की सुविधा मिलती है।
कीमत और उपलब्धता
यह नई स्मार्टवॉच ब्लैक,ब्लैक+रेड और ब्लू कलर में आपको मिलेगी। कीमत की बात करें Zebronics स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 है और आप इसे अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। इसमें 200 mAh की बैटरी लगी है। बैटरी लाइफ के मामले में यह काफी अच्छा मॉडल साबित हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें BT v5.0 की सुविधा मिलती है। यह एंड्राइड और IOS डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।