यह भी पढ़ें
ये कंपनी Samsung को मात देकर पहले ला रही है फोल्डेेबल स्मार्टफोन, जानें कैसा होगा
कंपनी के 10000 एमएएच मी पावर बैंक प्रो की कीमत 1,499 रुपये थी जिसमें 100 रुपयेे की कटौती की गई है। अब इस पावर बैंक को 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 10000 एमएएच मी पावर बैंक 2 आई की कीमत में भी 100 रुपये की कटौती की गई है। अब इस पावर बैंक को 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 20000एमएएच मी पावर बैंक 2 आई की कीमत में भी कटौती की गई है। ग्राहक अब इस डिवाइस को 1,499 रुपये खर्च कर के खरीद सकते हैं। इस पावर बैंक को Mi.com और Amazon इंडिया की साइट पर जाकर खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें