कंपनी के 10000 एमएएच मी पावर बैंक प्रो की कीमत 1,499 रुपये थी जिसमें 100 रुपयेे की कटौती की गई है। अब इस पावर बैंक को 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 10000 एमएएच मी पावर बैंक 2 आई की कीमत में भी 100 रुपये की कटौती की गई है। अब इस पावर बैंक को 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 20000एमएएच मी पावर बैंक 2 आई की कीमत में भी कटौती की गई है। ग्राहक अब इस डिवाइस को 1,499 रुपये खर्च कर के खरीद सकते हैं। इस पावर बैंक को Mi.com और Amazon इंडिया की साइट पर जाकर खरीदा जा सकता है।
कंपनी के इन पावर के खासीयत की बात करें तो इन पावर बैंक को एक ही समय पर चार्ज और इसके जरिए मोबाइल भी चार्ज किया जा सकेगा। 10000 और 20000 एमएएच पावर बैंक में 2 USB आउटपुट, लिथियम पॉलीमर (Li-Po) बैटरी और टेक्सा इंस्ट्रूमेंट्स-पावर्ड स्मार्ट कंट्रोल चिप्स दिए गया है। 10000 एमएएच पावर बैंक में मैटेलिक डबल एनोडाइज्ड डिजाइन दिया गया है। इसकी थिकनेस 14.2mm और वजन 245 ग्राम है। वहीं, 20000 एमएएच पावर बैंक USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है।