यह भी पढ़े – Xiaomi बना दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड 200W फास्ट चार्जिंग शाओमी (Xiaomi ) ने कुछ महीनें पहले ही 200W (200 वाॅट) फास्ट वायर्ड चार्जिंग की टेक्नोलॉजी लॉन्च की थी। इस टेक्नोलॉजी को कंपनी ने हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग (HyperCharge Fast Charging) का नाम दिया, जिसका इस्तेमाल भविष्य में शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में किया जाएगा।
यह भी पढ़े – Xiaomi Mi Pad 5 Tablets: अगस्त में होंगे शाओमी के नए टैबलेट लॉन्च, जानिए फीचर्स कब से शुरू होगा प्रॉडक्शन? शाओमी की इस हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग का बड़े लेवल पर प्रॉडक्शन अगले साल यानि कि 2022 के जून में शुरू होगा। ऐसे में कंपनी के अगले साल से लॉन्च होने वाले सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या है हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग? शाओमी की इस टेक्नोलॉजी में 200 वाॅट फास्ट वायर्ड चार्जिंग का इस्तेमाल होगा। कंपनी के अनुसार हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग से स्मार्टफोन की बैट्री को 8 मिनट में ही 100% चार्ज किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े – Xiaomi Mi 12 Series: 200Mp के साथ आएगी ये सीरीज, जानिए कब होगी लॉन्च? हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग से लैस पहला स्मार्टफोन? एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल लॉन्च होने वाला Xiaomi Mi MIX 5 वो पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 200 वाॅट फास्ट वायर्ड चार्जिंग की हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।