नई दिल्ली: Xiaomi के नए Mi Men’s Sports Shoes 2, Sports bluetooth earphones और Mi 2-in-1 USB Cable को 4 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा। इनमें Mi Men’s Sports Shoes 2 को कंपनी ने पिछले महीने ही लॉन्च किया था। वहीं, Sports Bluetooth EarPhones और Mi 2-in-1 USB Cable को हाल में ही लॉन्च किया गया है। इन तीनों ही डिवाइस को सेल के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर mi.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। आइए महज तीन मिनट के इस वीडियो के जरिए जानते हैं शाओमी के इन तीनों प्रोडक्ट के बारे में…