MI Electric Scooter 3 को Xiaomi ने पारंपरिक स्कूटर mi स्कूटर जैसे डिज़ाइन जैसा ही लॉन्च किया है। इस स्कूटर की खास बात इसकी पॉवर है जो 600W का पॉवर जनरेट कर सकती है। अगर स्पीड की बात करे तो मी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार पर दौड़ सकता है। एक बार चार्ज करने पर 30 किलोमीटर तक चलने का दावा xiaomi करता है लेकिन अभी भी इस रेंज में यह अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर से पीछे है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत यूरोप में 449 यूरो ( लगभग 39,400) रुपए रखी गई है। फिलहाल इसे दो कलर ऑप्शन में अपना बना सकते है जिसमें Gravity Gray और Onyx black कलर शामिल है।
इसके अलावा इसकी खूबियों की तरफ देखे तो मी इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 लाइट वेट बॉडी डिजाइन के साथ आता है यह इतना सुविधाजनक है कि इसे आप फोल्ड करके घर के किसी कोने में रख सकते है या अपनी कार की डिग्गी में भी रख सकते है।